365 दिव्यांग बच्चों का हुआ उपकरण मापन

365 दिव्यांग बच्चों का हुआ उपकरण मापन
जौनपुर। सर्व शिक्षा अभियान में समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल व जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय की देख रेख में उपकरण मापन शिविर का आयोजन नगर क्षेत्र में किया गया। जिसमें एलिम्को टीम में आये पीओ अमित कुमार ने मूकबधिर, दृष्टि दिव्यांग, मानसिक दिव्यांग, अस्थि दिव्यांग बच्चों में 365 दिव्यांग बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। जिला समन्वयक शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जनपद में तीन उपकरण मापन शिविर का आयोजन करना था। दिव्यांग बच्चों के सुविधा हेतु इसके पहले बीआरसी बदलापुर, बीआरसी सुजानगंज में शिविर का आयोजन कराया जा चुका है। इस मौके पर जिला फिजियोथैरेपिस्ट डॉ पीडी तिवारी, ज्योति सिंह, शिवाकांत तिवारी, डॉ. प्रमोद कुमार सैनी, सन्तोष मिश्रा, रंगनाथ दूबे, सीमा सिंह, सतीश मौर्या, दुष्यंत सिंह, विवेक सिंह, अशोक गुप्ता, अभिलाषा श्रीवास्तव, माधुरी, निधि, मनोरमा, लल्लन, कमलेश, राममनोहर आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments