एकदिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुँचे दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ आशीष गौतम "भैया जी"

एकदिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुँचे दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संस्थापक डॉ आशीष गौतम "भैया जी"

जौनपुर। दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ आशीष गौतम भैया जी अपने एकदिवसीय दौरे पर जौनपुर पहुँचे।
जौनपुर पहुँचने पर सेवा मिशन के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव, संयोजक संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ आशीष भैया का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। 
पूर्व विधायक जफराबाद हरेंद्र सिंह के पुत्र डॉ० हर्षित विक्रम सिंह के आकस्मिक निधन के उपरांत ग्राम सहमलपुर स्थित निवास पर पहुंचकर आशीष भैया ने उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं शोक संतप्त परिजनों से भेंटकर शोक संवेदनाएं व्यक्त की।
इसके उपरांत ग्राम बिरमपुर में अरुण सिंह के आवास व त्रिलोचन में बैठक की गई।
बैठक के शुरुआत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे शत्रु जी ने आशीष भैया के जीवनी पर प्रकाश डाला और उपस्तिथ लोगो को उनके जीवन से प्रेरित किया।
आशीष भैया ने बैठक कर मिशन परिवार हरिद्वार द्वारा संचालित माँ गंगा भोजनालय (कुष्ट रोगियों, असहाय व जरूरतमन्दों का भोजनालय) के लिए 200 क्विंटल से अधिक प्राप्त अनाज के लिए सभी को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया। 
बैठक को संबोधित करते हुए आशीष भैया ने दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार के सेवा प्रकल्पों को समर्पित आगामी कार्यक्रम 26 से 31अक्टूबर 2023 छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित "जाणता राजा" (विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य) के संदर्भ में सभी को बताया एवं विचार विमर्श किया। 
सेवा मिशन के सदस्यों के साथ त्रिलोचन स्तिथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर शिव जी की पूजा अर्चना की गयी।
इस अवसर पर काशी अंचल के संयोजक डॉ नंदलाल सिंह, सुभाष अग्रहरि, संजय अस्थाना, श्यामरतन श्रीवास्तव, इन्द्रपाल सिंह टेढई, काशी इकाई के अध्यक्ष श्रीप्रकाश सिंह, अजय सिंह, काशी अंचल युवा शक्ति ग्रामीण संयोजक विशाल सिंह, धनन्जय सिंह, पवन सिंह, सुरेश सिंह, अनिल, राजेश, सुरेश पाल,
संदीप श्रीवास्तव समेत मिशन परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments