बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में वृक्षारोपण किया गया

बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर में वृक्षारोपण किया गया।

जलालपुर (जौनपुर) बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत आज दिनांक 22.7. 2023 को महाविद्यालय में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के सचिव डॉ. विजय प्रताप सिंह, प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजेश कुमार मिश्रा, प्राध्यापिका डॉ प्रतिभा सिंह, कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारू राम, श्री जगत नारायण सिंह, डॉ प्रवीण कुमार ,डॉ अंशुमान सिंह, डॉ आशुतोष पांडे, डॉ राकेश कुमार गुप्ता ,श्री अनिल कुमार, श्री सफीउल्लाह अंसारी, श्री संदीप कुमार, डॉ राकेश कुमार भूगोल, डॉक्टर जय सिंह, जितेंद्र प्रसाद यादव ,श्री कृष्ण सिंह ,श्री उज्जवल सिंह, श्री हिमांशु ,लालपुर और नेवादा गांव के प्रधान एवं प्रतिनिधि श्री गुरु चरण सरोज जी ,श्री प्रदीप कुमार जी, श्री सभाजीत जी एवं महाविद्यालय के समस्त सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी स्वयंसेवक स्वयंसेविका, छात्र-छात्राएं आदि लोगों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में वृक्ष लगाकर इस धारा को हरा भरा बनाने में सहयोग के लिए संकल्प लिया ।सचिव डॉ विजय प्रताप सिंह ने कहा कि वृक्ष लगाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है ।वृक्ष से हमें ऑक्सीजन मिलती है शुद्ध वायु मिलती है और हमारे जीवन के बहुत सारे कार्य इन वृक्षों से पूर्ण होते हैं ।प्राचार्य डॉ अलकेश्वरी सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण हम सभी की एक नैतिक जिम्मेदारी है ।वृक्ष लगाना एवं उसका संवर्धन करना, उन को सुरक्षा प्रदान करना, हम सभी का कर्तव्य है ।वृक्ष आक्सीजन के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाते हैं । वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पेड़ लगाओ, पेड़ बचाओ ,देश बचाओ ,वृक्ष धरा के भूषण, दूर करते प्रदूषण । कार्यक्रम अधिकारी श्री सोमारु राम ने कहा कि आइए हम सभी संकल्प लें हम सभी लोग एक एक वृक्ष लगाकर इस पर्यावरण को सुंदर ,सुरक्षित ,हरा भरा बनाने में सदैव अपना सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम अधिकारी श्री जगत सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण के द्वारा पर्यावरण में आए असंतुलन को सुधारा जा सकता है। पेड़ लगाएंगे पर्यावरण को हरा-भरा बनाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments