सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में भू-जल सप्ताह कार्यक्रम आयोजित

सल्तनत बहादुर महाविद्यालय में भू-जल सप्ताह कार्यक्रम आयोजित
बदलापुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित भू-गर्भ जल सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक किया जा रहा है। इसी क्रम में सल्तनत बहादुर महाविद्यालय के प्रबंधक श्याम सिंह व प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह के निर्देशानुसार कार्यक्रम संयोजक डॉ. कर्मचंद यादव ने भू-गर्भ जल सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भू जल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार एवं रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में भू-जल विभाग के सीनियर जियोलॉजिस्ट राहुल शर्मा एवं अवर अभियंता हौसला प्रसाद बिंद ने छात्र-छात्राओं को भूमिगत जल से संबंधित महत्वपूर्ण बातों को बताते हुए जागरूक किया। भू-गर्भ जल विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शासन की योजनाओं और वाटर हार्वेस्टिंग की नीतियों से अवगत कराया। डॉ. तिलक सिंह यादव ने कहा कि जल ही जीवन है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. कर्मचन्द यादव ने पृथ्वी पर जल की उपलब्धता और शुद्ध पेयजल के अनुपात सहित भविष्य में आने वाले पेयजल के संकट के प्रति छात्र-छात्राओं सचेत करते हुये जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। अंत में महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर भूगर्भ जल विभाग के मंडलीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ महाविद्यालय के कार्यालय अधीक्षक सुनील सिंह, लेखाकार ऋतुपर्ण सिंह, राजुल सिंह सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments