अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाया गया

अभाकाम के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन कायस्थ एकता दिवस के रूप में मनाया गया

जौनपुर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की एक आवश्यक बैठक जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव के आवास पर संपन्न हुई ।बैठक में महासभा के  राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कांत सहाय जी का जन्मदिन  कायस्थ एकता दिवस के रूप में  जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थिति लोगो ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना किया। जिला अध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोग ऐसे अध्यक्ष को पाकर धन्य है जिन्होंने पूरे देश के कायस्थों को एक साथ जोड़ने का काम किया है हम सब लगातार उनके सानिध्य में रहकर काम करेंगे और कायस्थों को एकजुट करते रहेंगे। राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव ने कहा कि कष्टों को एकजुट करने का जो वीणा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने उठाया है हम सब मिलकर उसे पूरा करेंगे आगामी दिनों में जनपद में कायस्थों का एक बड़ा सम्मेलन भी किया जाएगा । प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जी जो मिशन लेकर चले हैं उसे हम सब मिलकर पूरा करेंगे इस तरह से लखनऊ में कायस्थों को सम्मानित किया गया है इसका संदेश पूरे देश में जाएगा जिन मांगों को राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने पूर्व  मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से मांग किया है उसका हम सब समर्थन करते हैं।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश श्रीवास्तव साधू ने कहा कि जनपद  महासभा हमेशा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के बताए रास्ते पर चलेगी और कायस्थों को एक सूत्र में पिरोने का काम करेगी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष हरिश्चंद्र श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष भानु श्रीवास्तव जिला मंत्री सौरभ श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, युवा अध्यक्ष  गौरव श्रीवास्तव, महामंत्री-अजीत श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष राज श्रीवास्तव, युवा उपाध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव, 
आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री-सुरेश कुमार अस्थाना ने किया । उक्त आशय की जानकारी प्रदेश प्रवक्ता विश्व प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments