पर्यावरण संतुलन के लिये पौधरोपण एकमात्र विकल्प: डॉ. तबरेज

पर्यावरण संतुलन के लिये पौधरोपण एकमात्र विकल्प: डॉ. तबरेज
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज में हुआ पौधरोपण
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत तालीमबाद सबरहद स्थित फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. तबरेज़ आलम ने पौधरोपण कर किया। इस वर्ष 400 पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। प्राचार्य डॉ. तबरेज आलम ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के लिये स्वच्छ एवं संतुलित पर्यावरण की संरचना करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जिसके लिए हम सभी को वृहद पैमाने पर पौधरोपण करना होगा। पर्यावरण संतुलन के लिये पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। इस मौके पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डाॅ. अनामिका पाण्डेय, उप प्राचार्य डॉ. निजामुद्दीन, राम चन्द्र मौर्य, गीता देवी, सुनीता यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments