जौनपुर में निरीक्षण के दौरान बी एस ए द्वारा विद्यालय में झाड़ू लगाकर स्वच्छता के लिए उठाया गया सराहनीय कदम

 (सोहराब अंसारी )
जौनपुर  "हमारा विद्यालय,स्वच्छ विद्यालय"
आज प्राथमिक विद्यालय गोधना,मछलीशहर, जौनपुर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल सुबह प्रार्थना सभा मे पहुँचे व प्रार्थना सभा मे सम्मिलित हुए।विद्यालय साफ  ना होने पर स्वयं बेसिक शिक्षा  अधिकारी द्वारा झाड़ू लगाकर  विद्यालय की साफ- सफाई की गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किये जा रहे स्वच्छता अभियान कार्य से वहां  उपस्थित अभिभावक काफी प्रभावित हुए। पूरे जनपद में बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किए गए सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य चर्चा  का विषय  बना रहा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने वहां मौजूद सभी बच्चों को स्वच्छता पर शपथ दिलाते हुए जागरूक भी किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा स्वस्थ मस्तिष्क में स्वस्थ विचारों का संचार होता है और जब हम अपने आप को स्वच्छ रखेंगे, तभी ज्ञान को आत्मसात करने में आसानी होगी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना भी खाया। उसके बाद बीएसए ने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों और ग्राम प्रधान के साथ बैठक की। विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने के लिए सकारात्मक सहभागिता का आह्वान भी किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर, ग्राम प्रधान , प्रधानाध्यापक , विद्यालय के स्टाफ  आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments