जौनपुर । जफराबाद निवासी समाजसेवी फिरोज खान ने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि सड़कों पर बने हुए स्पीड ब्रेकर की समीक्षा संबंधित विभाग से कराई जाए क्योंकि काली सड़क पर बने हुए काले स्पीड ब्रेकर रात में दिखाई नहीं देते हैं, जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती है । विशेषकर मोटरसाइकिल सवारों के लिए यह स्पीड ब्रेकर जानलेवा बन चुके हैं ।
उन्होंने कहाकि या तो इन स्पीड ब्रेकर के ऊपर सफेद पट्टियां बनवा दी जाएं ताकि दूर से ही इनको पहचाना जा सके या फिर इन स्पीड ब्रेकर की ऊंचाई फिक्स कर दी जाए। क्योंकि यह स्पीड ब्रेकर वस्तुतः गाड़ी ब्रेकर बन चुके हैं, ना तो इससे टू व्हीलर वाले खुश हैं और ना ही इनसे फोर व्हीलर वाले इनको पार कर पाने में सक्षम है। फिरोज खान ने जनहित में प्रशासन से निवेदन किया है कि इस प्रकार के जितने भी स्पीड ब्रेकर हैं, उनकी समीक्षा की जाए और इन स्पीड ब्रेकर को व्हीकल ब्रेकर बनने से बचाने के लिए इनकी मरम्मत की जाए या फिर इन को तोड़कर सड़क बराबर की जाए।
उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर जौनपुर से शाहगंज की जो सड़क है उस पर बने हुए स्पीड ब्रेकर बहुत ही ज्यादा जानलेवा है। इन पर ध्यान दिया जाए और इन स्पीड ब्रेकर के ऊपर सफेद मार्किंग कराई जाए या फिर इनकी ऊंचाई कम की जाए ।
0 Comments