अब बनेगा निपुण जौनपुर

अब बनेगा निपुण जौनपुर 

( सोहराब अंसारी ) 
मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देश पर आज दिनांक 7 जुलाई 2023 को निपुण भारत मिशन,ऑपरेशन कायाकल्प, नामांकन,स्वच्छता अभियान, डीबीटी,यू डायस, जर्जर भवन एवं 20% से कम निपुण वाले विद्यालय की रणनीति बनाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक यूट्यूब सेशन का आयोजन किया गया।
उक्त उक्त यूट्यूब सेशन में जनपद के विद्यालय को निपुण बनाने की रणनीति, विभागीय योजनाएं एवं डायट की भूमिका आदि पर  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल,डायट प्रवक्ता श्री लालजी यादव द्वारा समस्त शिक्षक को निर्देशित किया गया। संचारी रोग एवं बचाव हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से आए विशेषज्ञ डाक्टर द्वारा संचारी रोग पर विस्तृत जानकारी दी गई। एस0आर0जी0द्वारा वर्ष 2023- 24 के लिए एकेडमी रणनीति एवं शिक्षक संदर्शिकाओं के प्रयोग पर अपने विचार व्यक्त किए गए।  20%  से कम निपुण बच्चों वाले  विद्यालयों को निपुण बनाने की दिशा में जिला समन्वयक प्रशिक्षण तथा जर्जर भवन के लिए जिला समन्वयक निर्माण और नामांकन एवं यू डायस की प्रगति के लिए जिला समन्वयक MIS द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई उक्त सेशन में लगभग 8900 शिक्षकों ने जुड़कर प्रतिभाग किया और जनपद के प्रत्येक विद्यालय तक यह पहुंच सुनिश्चित की गई अंत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल जी द्वारा आगामी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन एवं निपुण भारत मिशन को सफल बनाने की अपील की गई।

Post a Comment

0 Comments