जनसंख्या नियंत्रण को लेकर समाज को दिया सन्देश
जौनपुर। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला अस्पताल में अभियान चलाकर शुक्रवार को डॉ एसपी तिवारी द्वारा आधा दर्जन लोगों की नसबंदी करायी गयी जहां सीएमओ ऑफिस से सम्बंधित फैमिली प्लानिंग कल्स्टेंट राजू झा भी उपस्थित रहे। बताया गया कि नसबंदी कराने वाले में राजू प्रजापति (32) पुत्र रामबली प्रजापति कारो बनकट, सुकुड़ू (53) पुत्र चैत्कारी, राजेश पुत्र किशोरी लाल बनकट, बृजेश बिंद असबरनपुर सहित ब्लॉक जलालपुर बरसठी, रामपुर को मिलाकर आधा दर्जन लोगों का नसबन्दी हुआ। पूछे जाने पर बताया गया किआशा गायत्री एवं आशापति राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में यह अभियान पूरा हुआ। ऑपरेशन कराने वालों ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण (फैलिली प्लानिंग) के तहत नसबंदी कराया हूं जिससे छोटा परिवार—खुशी परिवार के नारे को बुलन्द किया जा सके। भारत का प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती आबादी को नियंत्रित करने हेतु आगे आये। इस अवसर पर तमाम सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।
0 Comments