हर महीने एक नये गांव को शत—प्रतिशत डिजिटल का लक्ष्य: प्रबन्धक


शाहगंज, जौनपुर। भारत पेट्रोलियम के स्थानीय कस्बे में स्थित गैस एजेंसी ने डिजिटल अभियान में प्रतिभाग  करते हुए ग्राम सिधाई को शत—प्रतिशत डिजिटल करने का लक्ष्य लिया है। 1 जुलाई से गांव के सभी गैस उपभोक्ता रिफिल का भुगतान डिजिटल मोड से करेंगे। किसी भी प्रकार का लेन—देन कैश में नहीं होगा। भारत  पेट्रोलियम के सेल्स अफसर प्रमोद कुमार ने समर भारत गैस के सभी कर्मचारियों को ग्राम सिधाई को जौनपुर का पहला डिजिटल गांव बनाने के लिए बधाई दिया। साथ ही सभी ग्राहकों को विभिन्न डिजिटल माध्यमों जैसे अमेजोंन, पेटीएम, गूगल पे, फोन पे, हैलो बीपीसीएल एप का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। समर भारत गैस के प्रबंधक पारसनाथ सिंह ने बताया कि भारत सरकार के डिजिटलाइजेशन को ध्यान में रखते हुए हर महीने एक नए गांव को शत—प्रतिशत डिजिटल किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments