बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय अभयचन्दपट्टी में किया वृक्षारोपण
( सोहराब अंसारी )
जौनपुर आज वृक्षारोपण दिवस के अवसर पर दिनाँक 22-7-2023 को बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल जी ने प्राथमिक विद्यालय अभय चंद पट्टी के प्रांगण में वृक्षारोपण किया और इसके महत्व पर भी चर्चा की।उन्होंने बताया कि पेड़ों द्वारा प्राकृतिक रुप से मनुष्य को आक्सीजन मिलता है, इसके बावजूद मनुष्य इसे लगाने के प्रति हमेशा से उदासीन रहा है।ऐसा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल प्रांगण में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कहा।इन्होने इस अवसर पर प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में एक पेंड़ लगा कर यह पुण्य कार्य करने और अभिभावकों से बच्चों के पढ़ाई के प्रति गंभीरता से ध्यान देने की अपील की।सभी ने इस पूण्य कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की।उन्होंने कहा कि हमे चाहिये कि हम न ही वृक्ष लगाए बल्कि हमारी यह नैतिक जिम्मेदारी भी होनी चाइये की हम उनकी हिफाज़त भी करें। व्यक्ति की यह नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि पेड़ लगाने के बाद वह सुखे नही और हरा भरा कैसे रहे इसको लेकर सचेत रहें। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर डॉ गोरख नाथ पटेल,डी पी आर ओ सर ,ए आर पी अच्छे लाल मौर्या, विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय परिवार के सभी शिक्षक गण व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments