जौनपुर। यातायात उपनिरीक्षक शिवचन्द के सानिध्य में एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण देते हुए शुक्रवार को कई वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट के लिए लोगों को जागरूक किया गया। पूछे जाने पर उपनिरीक्षक शिवचन्द ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशों पर यातायात पखवारे के तहत विभाग द्वारा जनता को जागरूक करने के लिए यातायात विभाग के अधिकारियों द्वारा विद्यालय सार्वजनिक स्थलों पर कैंपिंग कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शुक्रवार को चले अभियान के दौरान पॉलिटेक्निक चौराहे पर जागरूकता अभियान में अमन यादव, रोहन यादव, पवन यादव, विशाल विश्वकर्मा, आरक्षी जुल्फेकार अहमद, संजय कुमार सहित यातायात विभाग के गार्ड भी उपस्थित रहे।
0 Comments