सद्भावना क्लब की बैठक सम्पन्न

सद्भावना क्लब की बैठक सम्पन्न
संतोष अग्रहरि को हटाकर आशीष गुप्ता को सौंपी गयी कमान
जौनपुर। नगर के एक होटल में संस्थापक सदस्य/पूर्व अध्यक्ष डॉ एम.पी. बरनवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सद्भावना क्लब जौनपुर के पूर्व अध्यक्षों ने संस्था के 2023 के अध्यक्ष संतोष अग्रहरि के संस्था के प्रति रुचि न रखने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों पर विचार विमर्श पश्चात सर्वसम्मति से लिये गये निर्णयानुसार उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से कार्यमुक्त कर दिया गया। संस्था के आगामी छ: माह के कार्यकाल को सुचारू ढंग से संचालित करने के लिए निवर्तमान अध्यक्ष आशीष गुप्ता व उनकी कार्यकारिणी को पुनः आगामी कार्यकाल की जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में संस्थापक सदस्य पूर्व अध्यक्ष डा. एम.पी. बरनवाल, मधुसूदन बैंकर, डा. अलमदार नजर, नरसिंह अवतार, श्रवण साहू, निवर्तमान अध्यक्ष आशीष गुप्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments