हजरत शेख मोहम्मद फाजिल शाह का ऐतिहासिक उर्स सम्पन्न

हजरत शेख मोहम्मद फाजिल शाह का ऐतिहासिक उर्स सम्पन्न
जौनपुर। हजरत शेख मोहम्मद फाजिल शाह का ऐतिहासिक उर्स बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। शेख मुहामिद मोहल्ले में स्थित दरगाह पर हिन्दू—मुस्लिम एकता की मिसाल देखने को मिली। उर्स की शुरूआत तिलावते कुरान—ए—पाक से हुआ जिसके बाद मदरसा हनफिया व खानकाह रशीदिया के मौलाना ने सामूहिक रूप से तिलावत कराया। इसके बाद लंगर का आयोजन हुआ जहां उपस्थित लोग परम्परागत ढंग से शामिल हुये। शाम को बाबू कुरैशी के घर से जुलूस—ए—चादर निकाली गयी जिसको निर्धारित रास्तों से दरगाह लाया गया जहां काकेर छत्तीसगढ़ से आये साहब की चादरपोशी हुई जिसके बाद अकीदतमन्दों ने चादर चढ़ायी। इस मौके पर मौलाना रैसुल खैरी ने तकरीर की जिसके बाद देश में अमन—चैन की दुआ की गयी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष इब्राहिम कुरैशी, सचिव अरशद कुरैशी, कमरूद्दीन खां, बाबू कुरैशी, मौलाना शमसुद्दीन, मौलाना कयामुद्दीन, हाजी नूर मोहम्मद, सभासद तहसीन शाहिद, मुन्ना अकेला, मिन्टू मंसूरी, इमरान कुरैशी, सरफराज समानी, रफीक मंसूरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments