पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति की रक्षा करना सभी का कर्तव्य: डा. सन्दीप

पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति की रक्षा करना सभी का कर्तव्य: डा. सन्दीप
लायन्स क्लब ने पौधरोपण कर वृक्षों को बचाने का लिया संकल्प
जौनपुर। पर्यावरण संरक्षण एवं प्रकृति की रक्षा करने, वातावरण को हरा भरा बनाने के लिये लायन्स क्लब जौनपुर मेन द्वारा लक्ष्मी हेल्थ केयर नर्सिंग कालेज आरा के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लायन्स सदस्यों व नर्सिंग कालेज की छात्राओं ने पौधरोपण कर प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लिया। संस्थाध्यक्ष डा. सन्दीप मौर्य ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण व संवर्द्धन हमारी सामाजिक, राष्ट्रीय व नैतिक जिम्मेदारी है। हमें पर्यावरण का दोहन करने से बचना होगा तथा दूसरों को भी पौधे लगाने एवं वृक्षों व पर्यावरण की रक्षा हेतु प्रेरित करना होगा। डा. मौर्य ने कहा कि पौधरोपण का कार्यक्रम जब तक जन आंदोलन का रुप नहीं लेगा, तब तक हमारे पर्यावरण पर संकट के बादल मडराते रहेंगे। सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि पेड़ों को ऑक्सीजन का सबसे बेहतर स्रोत माना जाता है लेकिन इसके बावजूद इसके महत्त्व को न समझते हुए पेड़ों की कटान बड़े पैमाने पर होती रहती है जो कि पर्यावरण के लिये सबसे बड़ा खतरा बन चुकी है इसलिए पौधे लगाने के साथ साथ हमें पेड़ों को बचाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि कोई भी फलदायी या इमारती पेड़ लगायें, विशेषकर पीपल, बरगद, नीम, अशोक, जामुन, अर्जुन आदि के पेड़ लगाये क्योंकि ये सबसे ज्यादा आक्सीजन बनाते हैं जो आपको शुद्ध हवा देंगे व स्वस्थ रखेंगे। इस अवसर पर सचिव ज़ीहशम मुफ्ती, कोषाध्यक्ष डा. संजीव कुमार मौर्य, राम कुमार साहू, अशोक मौर्य सहित नर्सिंग कालेज की छात्राएँ उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments