शिक्षा के लिये घर का मन्दिर है बीएमसी संस्थान: दिनेश टण्डन

ब्रिलिएण्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेस का 15वां दीक्षान्त समारोह सम्पन्न
शिक्षा के लिये घर का मन्दिर है बीएमसी संस्थान: दिनेश टण्डन
मेधावी छात्र—छात्राओं को किया गया सम्मानित
जौनपुर। जनपद के जाने-माने शिक्षण संस्थानों में से एक ब्रिलिएण्ट माइण्ड कम्प्यूटर क्लासेस जो टीडी महिला महाविद्यालय के बगल में स्थित है, ने अपना 15वां दीक्षांत समारोह मनाया। मुख्य अतिथि दिनेश टण्डन पूर्व चेयरमैन एवं विशिष्ट अतिथि डा. वीरेंद्र प्रताप सिंह, विशाखा सिंह समाजसेविका, जयशंकर प्रसाद मिश्र, चंद्र प्रकाश मिश्रा रहे। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर महफूज अली सिद्दीकी ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों सहित अन्य के साथ सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण किया जिसके बाद सरस्वती वंदना हुई। इसके बाद एडीसीए, सीएफए, डीएफए, टैली, एकाउंटिंग इत्यादि की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर उन्हें सम्मानित किया। मुख्य अतिथि श्री टण्डन ने कहा कि यह शिक्षण संस्थान कम्प्यूटर व अंग्रेजी भाषा की शुद्ध जानकारी के लिये एक ऐसा संस्थान है जो अपने घर की मंदिर से कम नहीं है जहां अनुशासनात्मक तथा सरल व सहज तरीके से एक-एक करके सारी चीजें बताई व पढ़ाई जाती हैं। इसके बाद विशिष्ट अतिथि सहित अन्य ने अपना विचार व्यक्त किया। संचालन का कृष्णा मुरारी एवं अफसान तरन्नुम ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर ज्योति, फिजा बानो, मोहम्मद समीर, सूरज पाल, गौरव सिंह, प्रशांत, रितेश, प्रिंसी, रितिका, श्रुति अस्थाना, शिप्रा, अमित, तेजस, मनीष, माज, असलान सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अन्त में संस्थान के डायरेक्टर महफूज अली सिद्दीकी ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post a Comment

0 Comments