मांगों को लेकर आन्दोलन करेंगे पेंशनर्स: राकेश श्रीवास्तव

मांगों को लेकर आन्दोलन करेंगे पेंशनर्स: राकेश श्रीवास्तव
सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक सम्पन्न
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट परिसर में जनपद अध्यक्ष सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां उन्होंने प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय से सभी को अवगत कराते हुये कहा कि माह जुलाई एवं अगस्त में पेंशनर जनजागरण चलेगा। बताया गया कि कार्यक्रम के अनुसार 20 सितम्बर को जनपद स्तर पर धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन दिया जायेगा। 18 अक्टूबर को लखनऊ में प्रर्दशन धरना एवं 3 नवम्वर को दिल्ली स्थित जंतर—मंतर पर धरना—प्रदर्शन किये जाने का कार्यक्रम निश्चित है जिसका सभी साथियों ने सर्मथन करते हुए सक्रिय सहयोग का संकल्प व्यक्त किया। बैठक को संबोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक राकेश श्रीवास्तव ने संगठन के हर संघर्ष में सक्रिय रहते हुए न्याय मिलने तक खड़े रहने का संकल्प लिया। सभी ने पेंशनर्स की समस्याओं पर सरकार की उदासीनता पर रोष व्यक्त करते हुए तन—मन—धन से संधर्ष का संकल्प व्यक्त किया। बैठक में मुख्य रूप से स्थानीय स्तर पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति के निस्तारण कार्यालय अध्यक्ष एवं मुख्य विकास चिकित्सा अधिकारी स्तर पर आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया गया। सदन में निर्णय लिया गया कि निकट भविष्य में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से इस संबंध में द्विपक्षीय वार्ता कर समाधान कराया जाय, अन्यथा संगठनात्मक कार्यवाही किए जाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर केके त्रिपाठी, रमेश ठकुरी यादव, राजेंद्र प्रसाद सिंह, ओंकार मिश्रा, डीके सिंह, वीबी सिंह, बलराम यादव, नन्द लाल सरोज, रमाशंकर सेठ, पाशंकर उपाध्याय, शेषनाथ सिंह, राम अवध लाल, भारत यादव, मोहम्मद हाशिम, मंजू रानी राय, गोरखनाथ माली, अशोक यादव, मिथिलेश जायसवाल, विक्रमाजीत यादव, हनुमान श्रीवास्तव, शारदा प्रसाद श्रीवास्तव, सलाउद्दीन, रोजन अली, विजय बहादुर सिंह, शंभूनाथ यादव, अलमदार हुसैन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। सभा का संचालन जिला मंत्री राजबली यादव ने किया।

Post a Comment

0 Comments