बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण,सुधार के दिये निर्देश

बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण,सुधार के दिये निर्देश
जौनपुर कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के पत्र दिनांक 30 जून, 2023 के क्रम मे उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जनपद मे संचालित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति के अनुश्रवण हेतु आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को निम्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया-

*1-कम्पोजिट विद्यालय महिमापुर, वि0क्षे0-जलालपुर*
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 08:00 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा विद्यालय की प्रातः कालीन सभा मे प्रतिभाग किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत श्रीमती मालती कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक, श्रीमती सुमन कुमारी स0अ0 व श्री अनिरूद्ध प्रसाद शर्मा अनुदेशक अनुपस्थित पाये गये। श्रीमती रितू मौर्या स0अ0 निरीक्षण के दौरान समय पूर्वान्ह 08:20 पर विद्यालय मे उपस्थित हुयीं। शेष अन्य शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे खेलकूद सामग्री, गणीत किट व विज्ञान किट का प्रयोग किया जा रहा नहीं पाया गया। विद्यालय प्रांगण की सफाई नहीं की गयी प्राप्त हुयी। कक्षा 07 के छात्रों से सामाजिक विषय से प्रश्न पूछे जाने पर उत्तर कुछ ही छात्रों द्वारा दिया जा सका। उक्त के क्रम मे व अनुपस्थित पाये जाने के कारण श्रीमती मालती कुमारी प्रभारी प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक व श्रीमती सुमन कुमारी स0अ0 व श्री अनिरूद्ध प्रसाद शर्मा अनुदेशक का अनुपस्थित दिनांक का वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये विद्यालय मे प्राप्त कमियों मे सुधार कर खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के मध्य अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण  की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया।
  
*2-प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर, वि0क्षे0-जलालपुर*
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 09:05 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत श्री कृष्ण कुमार सिंह स0अ0 चिकित्सकीय अवकाश पर थे व श्रीमती आरती सिंह सहायक अध्यापिका द्वारा आज आकस्मिक अवकाश लिया गया पाया गया। शेष अन्य शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय प्रांगण मे जलभराव की समस्या दृष्टिगत हुयीं, जिसके कारण खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर को निर्देशित किया गया कि यथाशीघ्र खण्ड विकास अधिकारी जलालपुर से समंवय स्थापित कर विद्यालय प्रांगण मे मिट्टी पटवाया जाना सुनिश्चित करें, जिससे जभराव की समस्या का समाधान किया जा सके। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया।

*3-कम्पोजिट विद्यालय लोहगाजर, वि0क्षे0- जलालपुर*
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 09:30 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 मे छात्र नामांकन अत्यधिक कम पाया गया। विद्यालय मे नामांकित कुल छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं प्राप्त हुयी। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। कक्षा 03 मे अध्ययनरत छात्रों का लर्निंग आउटकम कम पाया गया। विद्यालय की बालवाटिका मे सिर्फ 04 छात्र उपस्थित पाये गये। उक्त के क्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय निरीक्षण मे प्राप्त कमियों को एक सप्ताह मे दूर करते हुये अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। विद्यालय पर उपस्थित समस्त शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण  की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु निर्देशित किया गया।

*4-प्राथमिक विद्यालय डिंगुरपुर खास, वि0क्षे0- जलालपुर*
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 10:20 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय की रंगाई-पुताई की गयी प्राप्त हुयी, परन्तु विद्यालय की दीवालों पर बाला पेंटिंग की गयी नहीं प्राप्त हुयी। विद्यालय के कक्षा-कक्ष मे जाले लगे हुये प्राप्त हुये। विद्यालय प्रांगण मे घास उगी हुयी प्राप्त हुयी। उक्त के क्रम मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये, छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाकर अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। 

*5-जूनियर हाईस्कूल लहंगपुर, वि0क्षे0- जलालपुर*
अधोहस्ताक्षरी द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई, 2023 को पूर्वान्ह 11:00 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत अनुदेशक श्रीमती दीपम मिश्रा, श्री रमेश कुमार यादव व पूनम पाण्डेय अनुचर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय पर अनुपस्थित पाये गये। वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 मे छात्र नामांकन अत्यन्त कम पाया गया व कुल नामांकित छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं प्राप्त हुयी। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे चावल-दाल बना हुआ पाया गया। परन्तु दाल मानक के विपरीत बनी हुयी प्राप्त हुयी। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय की आय-व्यय पंजिका तैयार नहीं है। विद्यालय मे गणित किट उपलब्ध पायी गयी किन्तु गणित किट एवं खेलकूद सामग्री उपयोग मे नहीं पायी गयी। विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों द्वारा छात्रों मे मध्यान्ह भोजन ग्रहण किये जाने हेतु स्वच्छ कार्य-व्यवहार विकसित नहीं किया गया प्राप्त हुआ। विद्यालय मे रंगाई-पुताई व बाला पेंटिग नहीं की गयी प्राप्त हुयी। उक्त के क्रम मे विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक/अनुदेशक/परिचारक का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये, छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण  की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु कार्ययोजना बनाकर व विद्यालय मे प्राप्त कमियों मे सुधार करते हुये अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के मध्य खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments