( सोहराब अंसारी )
आज कम्पोजिट विद्यालय रन्नो में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया ।शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यालय के नन्हे बच्चों ने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ "वृक्ष धरा के आभूषण हैंकरते दूर प्रदूषण हैं" "पेड़ लगाओ जीवन बचाओ", "आओ मिलकर पेड़ लगाएं इस धरती को हरा बनाएं" जैसे नारे लगाकर विद्यालय को गुंजायमान किये तथा अपने नंन्हे नन्हे हाथों से पौधरोपण किये।इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका नूरजहाँ समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
0 Comments