विश्व की सबसे बड़ी संस्था का सदस्य होना गौरव की बात: सौरभकान्त

 


विश्व की सबसे बड़ी संस्था का सदस्य होना गौरव की बात: सौरभकान्त

लायन्स क्लब जौनपुर रॉयल का चार्टर सिरेमनी सम्पन्न, जुटे तमाम लोग
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर रॉयल का चार्टर सिरेमनी नगर में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में हुआ जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाइस मल्टीपल कौंसिल चेयरपर्सन सीए सौरभकांत ने कहा विश्व की सबसे बड़े ऑर्गेनाइजेशन का सदस्य होना बहुत ही गौरव की बात है। क्लब अपने से कम भाग्यशाली लोगों की सहायता कर उनकी सेवा करती है। उन्होंने जौनपुर में लायंस के इस विस्तार पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी को अपनी शुभकामनाएं दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया जिसके बाद संस्था की बच्चियों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके उपरांत प्रियंका गुप्ता ने ध्वज वंदना का पाठ किया। संगम नगरी प्रयागराज, सिंगरौली (मोरवा), वाराणसी और सुल्तानपुर से पधारे सभी मंचासीन मण्डल के अतिथियों व क्लब सदस्यों ने माल्यार्पण करके स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जे.एन. श्रीवास्तव ने संस्था के मूल उद्देश्य सेवाभाव से सभी सदस्यों को अवगत कराते हुये किन-किन क्षेत्रों में संस्था प्रमुख रूप से कार्य कर रही है, उस पर प्रकाश डाला। इंडक्शन ऑफिसर डा. अर्पणधर दुबे ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाते हुये कहा कि हम समाज को कुछ देने की भावना से लायंस से जुड़ते हैं। इंस्टालिंग आफिसर बलवीर सिंह ने सभी कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलाते हुये उनके कर्तव्यों का बोध कराया। लायंस क्लब जौनपुर रॉयल की स्पॉन्सर्ड संस्था लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष विष्णु सहाय एडवोकेट ने सभी का स्वागत किया। लायन्स क्लब क्षितिज‌ के अध्यक्ष विष्णु सहाय ने लायंस क्लब जौनपुर रायल के संस्थापक/अध्यक्ष अजय गुप्ता को गैंग, गोवल व कालर प्रदान करके उन्हें चेयर ग्रहण कराया। संस्थाध्यक्ष अजय गुप्ता ने संस्थापक अध्यक्ष के रूप में शपथ लेकर अपने उद्बोधन में संस्था के सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सभी के विश्वास पर खरा साबित हूंगा। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने किया। अन्त में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रोग्राम डायरेक्टर मधुसूदन बैंकर ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक संजीव साहू व अभिषेक बैंकर रहे। इस दौरान कोषाध्यक्ष राजेश किशोर ने मुख्य अतिथि द्वारा लकी ड्रा कराया जिसके विजेता रौनक गुप्ता, अतुल जायसवाल, मधुसूदन बैंकर रहे। क्लब सचिव रसाल बरनवाल के साथ रवि शर्मा, विनोद अग्रहरि, आशीष गुप्ता, राजेन्द्र स्वर्णकार, राजेश अग्रहरि, राज केशरी, प्रदीप प्रधान, अभिषेक गुप्ता, अमित गुप्ता, आनन्द साहू, ऋषि श्रीवास्तव, संदीप सेठी, आशीष चौरसिया, बालकृष्ण साहू, अभिषेक जायसवाल, राजा सुचन्द, पियुष गुप्ता,रूपेश, ‌सन्तोष अग्रहरि, नवीन साहू, संजय जायसवाल, आदेश सेठ, अजयनाथ, शिवांशु श्रीवास्तव, योगेश साहू, गौरव मिंगलानी, अजय मोदनवाल, ज्ञानेंद्र, विनय, डा० विष्णु गौण, संजय वर्मा, संजय जायसवाल, राकेश साहू, वैभव प्रधान, मनोज शर्मा, राजकुमार कश्यप, यश बैंकर के अलावा पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरेंद्र प्रताप सिंह, श्याम मोहन अग्रवाल, रजनीकांत द्विवेदी, ब्रह्मेश शुक्ला, शशांक सिंह, मनीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रीति गुप्ता, अंजू पाठक, डॉ अंजना सिंह, डॉ० दिनेश मौर्य, श्रवण जायसवाल, विवेक सिंह, अवनींद्र तिवारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments