बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर की सकारात्मक सोच का परिणाम -छात्र नामांकन में वृद्धि

जौनपुर कमपोज़िट विद्यालय बसौली, वि0क्षे0- सुईथा कला
में आज दिनांक 06 जुलाई, 2023 को  पूर्वान्ह 09ः10 बजे विद्यालय का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत सम्बंधित ग्राम सभा मे जाकर घर घर संपर्क करते हुए 20 छात्रों का नामांकन विद्यालय मे कराया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरख नाथ पटेल के अथक प्रयास,उत्साह और दृढ़ विश्वास से नामांकन में सफलता प्राप्त हुई।विद्यालय मे उपस्थित समस्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को विद्यालय में नामांकन मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें हेतु कार्ययोजना बनाने व विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के विद्यालय मे नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव के सम्बंध मे इसी उत्साह से कार्य किए जाने के आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये।

Post a Comment

0 Comments