जौनपुर शहर के मोहल्ला खानपट्टी(लालदरवाजा) घनी आबादी वाला मोहल्ला है।यहाँ पसमांदा मुस्लिम आबादी है जो काफी ग़रीब है। उसी आबादी में एक 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। जो बार बार जलता रहता है।ऐसा इसलिए है क्यों कि इसकी वजह 25 केवी पर 60 से ज़्यादा कनेक्शन होने की है। आखिर बिजली विभाग ने इतना ज़्यादा कनेक्शन क्यों दिया? क्यों ट्रांसफार्मर की छमता नहीं बढाई जा रही है ? मोहल्लेवासियों का कहना है कि इससे पहले ऑनलाइन शिकायत करने पर ट्रांसफार्मर बदला जाता था | लेकिन इस बार अधिकारी ट्रांसफार्मर देने से इनकार कर रहे हैं।
0 Comments