मौलाना डॉ कल्बे जवाद साहब की बीमारे कर्बला की शहादत पर एक नई मुहिम,भारत मे अज़ादार अब करेंगे 25 मोहर्रम को हेल्थ और आई कैम्प का एहतेमाम

भारत की सुप्रीम रिलिजियस अथॉरिटी आफताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद साहब की बीमारे कर्बला की शहादत पर एक नई मुहिम,भारत मे अज़ादार अब करेंगे 25 मोहर्रम को हेल्थ और आई कैम्प का एहतेमाम

लखनऊ सज्जाद बाग़ में आयतुल्लाह सिस्तानी साहब के नुमाईन्दे आग़ा अशरफ अली ग़रवी की अध्यक्षता में सैयद यसुफ़ अब्बास रिज़वी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट और अम्बर फाउंडेशन के तत्वाधान में लगा हेल्थ और आई कैम्प,
कई ओलमाओ की मौजुदगी सोशल रिफॉर्मर शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी स्वामी सारंग और फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन तुरज ज़ैदी,युवा नेता और समाज सेवी अमील शम्शी,नावराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी ने कैम्प का मुआयना किया और डॉक्टर टीम की हौसला अफज़ाई की।
लखनऊ:बीमारे कर्बला इमामें ज़ैनुल आबेदीन अलैहिस्सलाम की शहादत 25 मोहर्रम के अवसर पर पूरे भारत मे अजादारों  द्वारा हेल्थ और आई कैम्प लगाने की भारत की सुप्रीम रिलिजियस अथॉरिटी आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नक़वी की मुहिम के क्रम मे आज लखनऊ के सज्जाद बाग़ मोहल्ले में अयातुल्लाह सिस्तानी साहब के नुमाइंदे आग़ा अशरफ़ अली ग़रवी  की सदारत में  में सैयद यसुफ़ अब्बास रिज़वी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट और अम्बर फाउंडेशन के तत्वाधान में हेल्थ और आई कैम्प का शुभरम्भ नज़रो नियाज़ के साथ किया गया। वही सोशल रिफॉर्मर शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी और फाउंडेशन के चेयरमैन वफ़ा अब्बास  ने डॉक्टरों की टीम की हौसला अफजाई कर उनको प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया,
हेल्थ और आई कैम्प की शुरुआत दिन में 2 बजे से शुरू हो गयी थी,मरीज़ों की भारी भीड़ चेक आप के साथ दुआओ से नवाज़ रही थी,
इस मौके पर दुनिया मे अपनी ख़िताबत से लोगो का दिल जीतने वाले मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी साहब ने कार्यक्रम के आयोजकों का हौसला बढ़ाते हुए कहा 
इमामे सज्जाद की शहादत के दिन ये हेल्थ कैम्प जैसे नेक काम की मैं तारीफ करता हूँ मुल्क में जहाँ जहाँ भी इस तरह के प्रोग्राम हो रहे है मैं उनके साथ हूँ।
अयातुल्लाह सिस्तानी साहब के नुमाइंदे आग़ा अशरफ़ अली ग़रवी  ने कहा इल्म और हेल्थ पर जो अम्बर फाउंडेशन काम कर रहा है ये हमारे मुल्क की भी ज़रूरत है और हमारे मज़हब की आवाज़ है।
 
धर्म गुरु स्वामी सारंग ने अपना कीमती वक़्त काफी कैम्प में दिया उन्होंने कहा इश्के हुसैन में ऐसे ही लोगो की खिदमत का कारवां बढ़ता जाय जो पूरे मुल्क में एक मिशन की तरह चले यही मेरी दुआ है।
देश के प्रमुख कार्यक्रम संचालक ज़ीशान अली ने कहा जियो और जीने दो का पैग़ाम इमाम ज़ैनुल आबेदीन की शहादत पर इस तरह के कार्यक्रम करने वालो की मनोकामना ईश्वर पूरी करे।
फखरुद्दीन अली अहमद कमेटी के चेयरमैन तुरज ज़ैदी ने हौसला बढ़ाते हुए कहा यौमे सज्जाद के मौके पर लोगो की सेहत के लिए किया गया एक सही खिराजे अक़ीदत है और हुसैनियत का पैग़ाम यही है,इस तरह कैम्प लगाने वाले वफ़ा अब्बास जैसे 100 लोग भी आ जाये तो जिसके नाम के आगे वफ़ा भी होगा और अब्बास भी होगा  वो हिंदुस्तान को गुलशन बना देगा।

युवा नेता और समाज सेवी अमील शम्शी ने कहा सबसे बड़ा धर्म सेवा है,दृष्टि और स्वास्थ्य के लिए इस तरह के कैम्प क़ाबिले तारीफ है,

नगराम फाउंडेशन के चेयरमैन अरशद नगरामी ने कहा गरीबो की मदद के जज़्बे को सलाम मैं और मेरा फाउंडेशन हमेशा इस तहरीक के साथ है।

महिलाओं की ज़िम्मेदारी अम्बर फाउंडेशन की रूहे रवा मोहतरमा शमीम बानो और ट्रस्टी सिद्दीका जाफ़री ने संभाल रक्खी थी जो निदा रिज़वी फरहा रिज़वी और मरयम रिज़वी के साथ केजीएमसी की डॉक्टर बुशरा रिज़वी के साथ  आने वाली महिलाओं को परामर्श देने में मदद कर रही थी,

देश के प्रसिद्व न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर असद अब्बास रिज़वी की टीम मरीज़ों की ब्लड शुगर चेक कर रही थी।

 गोयल आयुर्वेदिक कॉलेज और चिकित्सालय से आई टीम के डॉ अरविन्द सक्सेना, डॉ नौशन रजा,रमेश चन्द्र तिवारी- रामकृपाल,धीरेश श्रीवास्तव,अमन मौर्या मरीज़ों की जांच कर दवा दे रहे थे,

अम्बर फाउंडेशन की टीम में ज़मानत अली साहब,आमिर मुख्तार मेहदी अब्बास देबल,फ़िरोज़ ज़फर,पवन शर्मा,अचल सिंह,बुशरा खान,मीसम,आनिफ सादिक,हमजा रज़ा,इरफान,अंशु रिज़वी रहे।

पतंजलि योग गुरु रामदेव और बालकृष्ण जिनका एहतेराम करते है शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे रुशैद रिज़वी ने कार्यक्रम में आये डॉक्टरों और टीम को मौलाना शौज़ब काज़िम जरवली और तहलका टुडे के एडिटर सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा की मौजूदगी मे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया।
इस मौके पर समाज सेवी शब्बीर अहमद,अमीन भाई,एडवोकेट फ़ैज़ी ,सफदर रिज़वी,शीबू गदिरी, मोहम्मद एबाद के अलावा कई लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम का संचालन आमिर मुख्तार ने किया।
इस मौके पर वफ़ा अब्बास ,शुजा अब्बास  फिदा अब्बास ने सभी का शुक्रिया अदा किया।

Post a Comment

0 Comments