विद्युत विभाग की लापरवाही से हो सकता है बड़ा हादसा : सभासद तहसीन शाहिद
जौनपुर। विद्युत विभाग की लापरवाही से होगा बड़ा हादसा
कई दिनों से मोहल्ला मखदूम शाह अढहन जौनपुर प्राइमरी पाठशाला के सामने विद्युत पोल जर्जर होकर गिरने वाला है जिसको मोहल्ला वासियों ने लकड़ी लगाकर रोका है कभी भी पोल गिर सकता है और इससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें जान और माल की हानि हो सकती है मखदूम शाह अढहन के भाजपा सभासद तहसीन शाहिद ने विद्युत विभाग को कई बार पत्र द्वारा एवं दूरभाष से अवगत कराया परंतु विभाग की तरफ से उदासीनता बरती गई मोहल्ले वासी यह कह रहे हैं कि अब लोकतांत्रिक तरीके से विद्युत विभाग के खिलाफ धरना और प्रदर्शन ही एकमात्र रास्ता बचा है मोहल्ला वासी यह मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पोल बदला जाए ताकि किसी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके ।
0 Comments