पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलसहाँ में बच्चों के साथ भोजन करते बेसिक शिक्षा अधिकारी

पूर्व माध्यमिक विद्यालय खलसहाँ में बच्चों के साथ भोजन करते बेसिक शिक्षा अधिकारी 
 ( सोहराब अंसारी )

जौनपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद-जौनपुर द्वारा आज दिनांक 26 अगस्त, 2023 को पूर्वान्ह 10:45 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे नामांकित कुल 112 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 45 छात्र निरीक्षण मे उपस्थित पाये गये । विद्यालय मे छात्र नामांकन के सापेक्ष उपस्थिति अत्यंत न्यून पायी गयी। विद्यालय मे "प्रधानमन्त्री पोषण अभियान" के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन बना हुआ पाया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा विद्यालय के मध्यावकाश मे अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे प्राप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय मे कार्यरत समस्त प्रकार के शिक्षकों स्पष्टीकरण निर्गत करते हुये निर्देशित किया गया कि टीम भावना के साथ "सर्व शिक्षा अभियान" के अंतर्गत विद्यालय के शिक्षा क्षेत्र मे अवस्थित मजरों मे गृह भ्रमण कर "समुदाय आधारित पद्धति" का उपयोग कर विद्यालय मे गठित समितियों यथा- विद्यालय प्रबंध समिति, पी0टी0ए0, एम0टी0ए0 एवं ग्रामपंचायत मे स्थित पंचायतीराज संस्थाओं की सहायता से विद्यालय मे छात्र नामांकन , उपस्थिति एवं ठहराव मे वृद्धि करने हेतु रोस्टर आधारित कार्ययोजना बनाकर सम्बंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण सुनिश्चित करें। साथ ही साथ प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय मे कार्यरत समस्त प्रकार के शिक्षकों को छात्रों के अधिगम स्तर मे वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय प्रांगण एवं रसोईघर की साफ-सफाई एवं विद्यालय मे अध्ययनरत छात्र/छात्राओं के उपस्थित एवं ठहराव मे वृद्धि करने तथा शासन द्वारा संचालित योजनाओं यथा- यू-डायस+, डी0बी0टी0 आदि को ससमय पूर्ण किये जाने एवं आगामी “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाये जाने हेतु तैयारी पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments