लगेंगे फ्यूज और बैकलाइट स्ट्रिप
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के 21 जिलों में लगे ट्रांसफार्मर अब जल्दी नहीं फूकेंगे। ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए बैक लाइट स्ट्रिप और फ्यूज लगाने का काम शुरू हो गया है। यह काम जल्द पूरा होने की उम्मीद है। पूर्वांचल डिस्काम प्रबंधन ने तीन लाख से अधिक बैक लाइट स्ट्रिप व फ्यूज खरीदकर लगाने के लिए हरी झंडी दे दी है।
पूर्वांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने डिस्काम के अधीन 21 जिलों में लगे ट्रांसफार्मरों की ड़िटेल मांगी थी। इसमें तीन लाख 98 हजार 204 ट्रांसफार्मर चिह्नित किए गए हैं। इनमें बार-बार ट्रिपिंग व जलने की शिकायतें मिली हैं। इन ट्रांसफार्मरों को जलने से बचाने के लिए उपकरण लगाए जाएंगे।
पहले चरण में दो लाख 75 हजार ट्रांसफार्मरों में बैक लाइट स्ट्रिप व फ्यूज लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। अक्टूबर बाद दूसरे चरण का काम शुरू होगा।
0 Comments