शहीद स्मारक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

शहीद स्मारक पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

सेवा करके हमें आत्म संतुष्टि मिलती है:डॉ रॉबिन सिंह
 
नौपेडवा जौनपुर 
शहीद दिवस के उपालक्ष्य मे आज शहीद स्मारक धनियामाऊ पर शहीदों की याद मे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था...जिसमे 16 अगस्त 1942 को धनियामाऊ पुल तोड़ते हुए अंग्रेजो की गोली से शहीद हुए शहीद ज़मीदार सिंह जी हैदरपुर ---शहीद रामानंद --रघुराई -रामपादारथ चौहान अगरउरा --रामनिर कहार को श्रद्धांजली अर्पित की गयी!!! आये हुए वक्ताओ नें शहीदों के जज्बे और उनके उनके त्याग पर प्रकास डाला....उन्होंने बताया की किस तरह से महज 17 वर्ष की अल्पयु मे ही शहीद ज़मीदार सिंह नें अपने देश के लिए अपने प्राणो की आहुति दें दी थी...

इसी पावन मौके पर शहर के ख्यातिप्राप्त हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ राबिन सिंह जी संचालक कृष्णा ट्रामा सेंटर जायसीज चौराहा जौनपुर द्वारा निःशुल्क कैंप का आयोजन किया गया था.... कैंप शहीद स्मारक के प्रांगण मे ही किया गया था.. कैंप मे सैकड़ो लोगो की जांच --bmd --कैल्शियम --शुगर --neuropathy आदि की निःशुल्क जांच अत्याधुनिक मशीनो द्वारा किया गया ---एवं सैकड़ो लोगो को निःशुल्क दवा वितरण भी किया गया ....
डॉ रोबिन सिंह जी नें बताया की समाज की सेवा करके हार्दिक शुक्रहानुभूति होती है....उन्होंने बताया की आने वाले समय मे प्रत्येक वर्ष शहीद स्मारक धनियामाऊ पर 16 अगस्त को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता रहेगा 
कार्यक्रम के आयोजक डॉ प्रभात विक्रम सिंह जी प्रपौत्र शहीद ज़मीदार सिंह नें डॉ रोबिन सिंह जी के सेवाभाव की प्रशंशा करते हुए डॉ साहब समेत उनके सभी चिकित्सा विभाग के साहयोगियों के प्रति क्षेत्र की जनता की तरफ से आभार प्रकट किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ताकि वो निरंतर समाज की सेवा करते रहें

Post a Comment

0 Comments