जनपद के इतिहास में पहली बार किसी चिकित्सक को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया

जनपद के इतिहास में पहली बार किसी चिकित्सक को अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया। “आईएसएमन “ऐक्सीलेंस इन हेल्थ केयर एवार्ड “दुबई के नोवाटेल डब्लू टी सी  होटल के सभागार में शनिवार की शाम आयोजित सम्मान समारोह में  अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठित सम्मान “इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन “ का वितरण उनके सम्मानित पदाधिकारियों के बीच डॉ न एस वर्मा इंटरनेशनल प्रेसिडेंट ऑफ़ आईएसएमन , पद्मश्री प्रोफ़ेसर डॉ के के त्रिपाठी फाउंडर मेम्बर ऑफ़ वर्ल्ड आईएसएमन ,प्रेज़िडेंटऑफ़ अमेरिकन सोसाइटी ऑफ़ फिजिशियन डॉ  अनुज माहेश्वरी ,और अंतरराष्ट्रीय पदाधिकारियों के बीच समारोह में , जनपद के ख्यातिलब्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह कृष्णा हार्ट केयर इंफ़रटिलिटी एंड ट्रामा सेंटर जौनपुर तथा कृष्णा कैथ लैब के निदेशक ,हाल ही मे राष्ट्रीय आईएमए का सम्मानित अवार्ड ,आउट लुक मैगजीने में विशेष स्थान बनाने वाले एवं इंडिया टू डे ने हेल्थ पायनियरएस में सम्मानित किये गये।    राष्ट्रीय अंतर राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न मंचों पर सम्मान प्राप्त करने वाले जनपद के प्रसिद्ध सामाजिक सरोकारों के प्रति समर्पित चिकित्सक डॉ हरेद्र देव सिंह को वर्ल्ड कांग्रेस ऑफ़ मेडिकल फूड एंड न्यूट्रिशन 2023 “के उद्घाटन समारोह में अंतरराष्ट्रीय चिकित्सकों के सम्मेलन में प्रदान किया गया। यह सम्मान समाज में कार्डियोलॉजी एवं न्यूट्रीशन के क्षेत्र में पिछले २० सालों के योगदान की सराहना करते हुए दिया गया है। (आईएसएमएन )हेल्थ केयर एक्सीलेंस अवार्ड “का यह कार्यक्रम ४ 
अगस्त को दुबई में अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों के  सम्मेलन में किया गया जिसमें विभिन्न देशों के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। “यह सम्मान “सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में किया गया ।यह सम्मान हेल्थ केयर में किए गए सामाजिक जागरूकता न्यूट्रीशन और फ़ूड के प्रति जागरूकता और कार्यों और उत्कृष्ट सेवाओं के आधार पर किया जाता है .कांफ्रेंस में देश विदेश के विशेषज्ञों ने भाग लिया और अपने अपने अनुभवों को फिजिकल और डिजिटली व्यक्त किया। 🌺🌺🙏🙏🙏🌺🙏🌺

Post a Comment

0 Comments