शिक्षक निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिये करें शिक्षण कार्य: डा. विनोद शर्मा

शिक्षक निपुण लक्ष्य प्राप्ति के लिये करें शिक्षण कार्य: डा. विनोद शर्मा
जौनपुर। डायट में त्रैमासिक शिक्षक संकुल बैठक के दूसरे दिन प्रथम बैच में मछलीशहर, खुटहन, बरसठी के संकुल शिक्षकों एवं द्वितीय बैच में सुजानगंज, करंजाकला, रामपुर, नगर क्षेत्र के संकुल शिक्षकों को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डा विनोद शर्मा ने कहा कि जनपद में समस्त शिक्षक निपुण लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षण कार्य करें। विद्यालय में दिये गए संसाधनों का सदुपयोग करें। अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए बच्चों को निपुण बनायें। उन्होंने बताया कि संकुल शिक्षक निपुण भारत मिशन में अपनी भूमिका को समझें। आप निपुण भारत मिशन के अग्रदूत है। निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 पॉइंट टूल किट जिसमें शिक्षकों के बीच कक्षा आवंटन और कार्य विभाजन, संदर्शिका आधारित शिक्षण योजना का उपयोग, छात्रों का आकलन एवं रेमेडियल, समुदाय सहभागिता एवं अभिभावक के साथ संपर्क, शिक्षक विद्यार्थी आत्मीय सम्बंध का उपयोग कर विद्यालयों को निपुण बनाया जा सकता है। प्रशिक्षक डॉ संतोष तिवारी ने आधारशिला संदर्शिका भाषा व गणित के उपयोग, शिक्षण योजना, बिग बुक व गणित किट के उपयोग पर विस्तार से शिक्षक संकुल को बताया। इसी क्रम में डायट प्रवक्ता नीरजमणि तिवारी ने निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत निपुण लक्ष्य, निपुण सूची, निपुण लक्ष्य एप के उपयोग से आकलन, शिक्षण में रीड एलांग ऐप, दीक्षा ऐप एवं संदर्शिका आधारित शिक्षण पर विशेष रूप से बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ डायट प्रवक्ता डॉ आरएन यादव, डायट प्रवक्ता अखिलेश मौर्य, वरुण यादव, अमित कुमार, व्रज बंधु, अनुराग सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments