समस्याओं से जूझ रहा वार्ड मुफ़्ती मोहल्ला, त्वरित कार्यवाही की मांग

समस्याओं से जूझ रहा वार्ड मुफ़्ती मोहल्ला, त्वरित कार्यवाही की मांग
जौनपुर शहर के मुफ़्ती मोहल्ला वार्ड में नगर पालिका द्वारा 11 कर्मचारी दिए गए थे जिसमे से पांच कर्मचारी ही आते हैं जिसके कारण मोहर्रम में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।वार्ड की सभासद अंजुम जी के अनुसार इस समस्या से अवगत कराते हुए इसकी लिखित शिकायत अध्यक्ष महोदय जी को दिया गया था परन्तु अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई।वार्ड में विभिन्न स्थानों पर नाली क्रॉसिंग भी टूटी हुई है जहां से जुलूस जाना है।आगामी 5 सितम्बर को चेहल्लुम का कार्यक्रम भी होना तय हुआ है जिसमे देश-विदेश से और शहर के तमाम लोग शरीक होते हैं।ऐसे में अगर इस समस्या पर गौर व फ़िक़्र नही किया गया तो मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। सभासद अंजुम जी ने अध्यक्ष जी से विनम्र निवेदन करते हुए वार्ड की समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही करने की अपील की है जिससे आम जन को समस्याओं का सामना न करना पड़े और कार्यक्रम का संचालन ठीक ढंग से किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments