सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम

सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत चलाया गया जागरूकता कार्यक्रम
जौनपुर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस दौरान बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर बताए जा रहे हैं। इसी के तहत  थाना कोतवाली पुलिस व शक्ति दीदी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कोतवाली के सिपाह क्षेत्र में आयशा पब्लिक स्कूल में बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090,1076, 1098, 182, 112 व साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जानकारी दी गई तथा पम्पलेट का वितरण कर जागरुक किया गया।आयशा पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं, महिलाओं व बच्चियों को मिशन शक्ति अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जागरूक किया।इस जागरूकता कार्यक्रम में बताया गया कि यदि किसी प्रकार की समस्या होती है या कहीं आने-जाने पर कोई परेशान करता है तो हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सहायता प्राप्त की जा सकती है।इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक कंचन पाण्डेय,अरविंद यादव (सिपाह चौकी प्रभारी),सत्य प्रकाश यादव(हेड कांस्टेबल),हेड कांस्टेबल( दिनेश मौर्या),व राहुल सिंह (कोबरा के कांस्टेबल) और अन्य सम्मिलित हुए।

Post a Comment

0 Comments