चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ओमेगा पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेण्डरी छातीडीह के प्रांगण में चेस एवं कैरम प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। शतरंज प्रतियोगिता में जूनियर बालिका वर्ग में शुभी दुबे राधाकृष्णन हाउस, सीनियर बालिका वर्ग में अनुप्रिया सरोज कलाम हाउस, जूनियर बालक वर्ग में अगस्त्य दुबे मालवीय हाउस, सीनियर बालक वर्ग में प्रभात अग्रहरि विवेकानंद हाउस एवं कैरम प्रतियोगिता में महक राधाकृष्णन हाउस, जूनियर बालक वर्ग में अभ्युदय विवेकानंद हाउस, सीनियर बालिका वर्ग में सौम्या राधाकृष्णन हाउस एवं सीनियर बालक वर्ग में सुधांशु सिंह राधाकृष्णन हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह विष्णु, युगरत्ना, मुकेश, अनन्या, अंशिका, नैंसी सिंह, निखिल एवं सहज मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने हाउस का परचम लहराया। सफल छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए विद्यालय के चेयरमैन पंकज भूषण मिश्र ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है परंतु खेल को खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए और हारने पर कभी भी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि और अधिक कठिन परिश्रम एवं लगन से अभ्यास करते हुए पुनः जीतने का प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर खेल शिक्षक एकता सिंह सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Post a Comment

0 Comments