सर्वेयरों, सुपरवाइजरों एवं वेरीफायरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सर्वेयरों, सुपरवाइजरों एवं वेरीफायरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एग्री स्टेट परियोजना अन्तर्गत डिजिटल क्रोप सर्वे (ई-खसरा पड़ताल) के सम्बन्ध में जनपद के समस्त तहसीलों के चयनित सर्वेयरों, सुपरवाइजरों एवं वेरीफायरों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस मौके पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि सर्वे के समय समस्या होने पर निम्न मास्टर ट्रेनरों के नम्बर पर सम्पर्क कर समस्या निस्तारित कर समयबद्ध तरीके से ई-खसरा पड़ताल का कार्य करें। सर्वे के समय निम्नलिखित मास्टर ट्रेनर्स से सम्पर्क कर सकते हैं। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर प्रतीक उपाध्याय 8299405282, उप परियोजना निदेशक कृषि प्रसार रमेश चन्द्र यादव 9415651776, सदर तहसील के लिये नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल 8375980880, नायब तहसीलदार विक्रम पासवान 9910837740, मड़ियाहूं तहसील के लिये नायब तहसीलदार संदीप सिंह 7052058565, मीना गौड़ 9837795888, मछलीशहर के लिए सूरज पटेल नायब तहसीलदार 9936666959, बदलापुर के लिए राजकुमार सोनकर 9415752897, शाहगंज के लिए शैलेंद्र कुमार 9807823172, केराकत तहसील के लिए वीरेंद्र यादव नायब तहसीलदार 9971193668, अमित सरोज 6394767670 पर संपर्क कर एक खसरा पड़ता कार्य संपादित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद सहित सभी जनपद एवं तहसील स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं सर्वेयर उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments