केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेरिडियन हास्पिटल का किया उद्घाटन

केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मेरिडियन हास्पिटल का किया उद्घाटन
नेवढ़िया, जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के जयसिंहपुर बाजार में मेरिडियन हास्पिटल खुला जिसका उद्घाटन अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने फीता काटकर किया। इसके पहले हास्पिटल का उद्घाटन करने पहुंची श्रीमती पटेल जयकारों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्रीमती पटेल ने 2024 में एनडीए की सरकार बनने की बात कही। चन्द्रयान—3 की सफलता के लिए इसरो के वैज्ञानिकों का चांद के बारे में जो चिन्तन और अध्ययन का कुशलता रहा, वह साकार हुआ। चांद पर भारत का झण्डा दुनिया में बुलन्द हुआ। इस अवसर पर मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल, रोहनिया विधायक सुनील पटेल, पूर्व विधायक डा. लीना तिवारी, राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी, विनोद जायसवाल अध्यक्ष रामपुर नगर पंचायत, लाल बहादुर पटेल, चन्द्रशेखर पटेल जिला उपाध्यक्ष, उदय प्रताप पटेल प्रदेश सचिव, ललई सरोज जिला पंचायत सदस्य, सुनीता पटेल जिला पंचायत सदस्य, वरुण दुबे जिला पंचायत सदस्य, राकेश पटेल जिला पंचायत सदस्य, सुनीता वर्मा जिला पंचायत सदस्य, निर्भय नारायण पटेल, राजनाथ पटेल प्रदेश महासचिव, जित्तू पटेल, अरुण पटेल सहित पार्टी के तमाम नेताओं के साथ क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर आये लोगों का स्वागत अरविन्द पटेल ने किया। अन्त में अस्पताल के संचालक डा. अरूण पटेल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments