सोहराब अंसारी
जौनपुर में प्रसूताओं और बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाने के उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष का शुभारंभ किया गया।मिशन इंद्रधनुष भारत सरकार की योजना है।मिशन इंद्रधनुष अभियान का जहां सभी संस्थाओं व समुदायों में समर्थन किया गया वही स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक किया।जी एच के हॉस्पिटल में डॉ अम्बर खान ने समाज के लोगो से अपील किया है कि मिशन इंद्रधनुष के शुरू हो रहे इस अभियान में गर्भवती महिलाएं एवम बच्चो का टीकाकरण अवश्य कराएं ताकि भविष्य में आने वाली बीमारियों से बचा जा सके। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में नियमित टीकाकरण से बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिये प्रतिरोधी टीके लगाए जाएंगे। नियमित टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शत-प्रतिशत टीकाकरण इस अभियान के माध्यम से कारया जाएगा। जिससे उन्हें टिटनिस, पोलियो, डिपथिरिया, गलाघोटू, काली खांसी, रोटा वायरस, निमोनिया, हेपेटाइटिस.बी, खसरा, रूबेला, टीबी से बचाव के टीके लगाये जाएंगे।उन्होंने सभी लोगो से अपील किया कि आप सभी मिशन इंद्र धनुष टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने ताकि सभी बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जा सके।इस कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने में डॉ अम्बर खान के अलावा हॉस्पिटल के सभी सदस्यों की बढ़ चढ़ कर भागीदारी रही।
0 Comments