विद्यालय निर्माण से समाज को मिलती है प्रेरणा---बी एस ए-

विद्यालय निर्माण से समाज को मिलती है प्रेरणा---बी एस ए-जौनपुर-सिरकोनी विकास खंड के आचार्य रमाशंकर पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपीपुर के लोकार्पण के अवसर पर बोलते हुए बी एस ए डॉ गोरखनाथ पटेल ने कहा कि ग्रामीण विद्यालय में जूनियर तक की शिक्षा उपलब्ध होने से अभिभावकों में प्रेरणा मिलती है,गांव के बच्चे नजदीक के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करेंगे।विशिष्ट अतिथि नंदलाल यादव अनुसचिव उत्तर प्रदेश शासन ने कहा कि ग्रामीण इलाके में विद्यालय खोलना बहुत पुनीत कार्य है।इससे ग्रामीण अभिभावक लाभान्वित होंगे।पूर्व जिलासमन्वयक प्रशिक्षण बेसिक शिक्षा सुरेश पांडेय ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ग्रामीण बच्चे लाभान्वित होंगे और गांव का नाम रोशन करेगे।विद्यालय के लोकापर्ण के साथ आचार्य रमाशंकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व कम्प्यूटर कक्षा का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया गया।कार्य क्रम में संस्थापक कुंज बिहारी चौबे,प्रबंधक अवनीश चौबे,संरक्षक मंशा देवी,सह संरक्षक गणेश चौबे,प्रधानाचार्य रतन चतुर्वेदी(उच्च प्राथमिक अनुभाग)सीमा देवी,प्रधानाचार्य प्राथमिक अनुभाग,एस आर जी,डॉ अखिलेश,डॉ,कमलेश यादव,अजय मौर्य,ए आर पी रुद्रसेन सिंह राना, सिनिध सिंह उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments