निपुण लक्ष्य हेतु एक दिवसीय ए0आर0पी0 कार्यशाला आयोजित-

निपुण लक्ष्य हेतु एक दिवसीय ए0आर0पी0 कार्यशाला आयोजित-
 
सोहराब अंसारी )
जौनपुर-25 सितंबर, 2023:- राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राथमिक कक्षाओं में सार्वभौमिक मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्राप्त करने तथा कक्षा 3 तक के सभी बच्चों में पढ़ने लिखने और संख्या ज्ञान में ग्रेड स्तर की अपेक्षित योग्यता प्राप्त करने के उद्देश्य से निपुण भारत मिशन प्रारंभ किया गया है।शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के अनुसार ए0आर0पी0 द्वारा अपने विकासखंड में सहयोगात्मक पर्यवेक्षक के माध्यम से शैक्षिक गुणवत्ता में वृद्धि एवं शैक्षिक वातावरण में सुधार संबंधी कार्य किये जा रहे हैं। राज्य परियोजना द्वारा एकेडमिक रिसोर्स प्रसेंस को 10 विद्यालयों का चयन करते हुए माह दिसंबर 2023, तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निपुण लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं संवेदीकरण हेतु जनपद में ए0आर0पी0 की कार्यशाला का आयोजन सोमवार को मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज जौनपुर में आयोजित हुआ। आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, जौनपुर एवं विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी महोदय उपस्थित रहे। आयोजित कार्यशाला मे नोडल अधिकारी श्री माधव जी तिवारी, वरिष्ठ विशेषज्ञ सामुदायिक सहभागिता, सुश्री खुशी गोयल, श्री लक्ष्य जैन, सदस्य निपुण भारत सेल, श्री सरकार मेहंदी एस0एल0डी0पी0 टीम, जनपद अंबेडकर नगर से भोलेन्द्र प्रताप सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, 12 खंड शिक्षा अधिकारी, 2 एस0आर0जी0, 45 ए0आर0पी0 के साथ-साथ जनपद जौनपुर से डॉ विनोद कुमार, उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य महोदय, श्री रविंद्र नाथ यादव वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जनपद जौनपुर, डॉ गोरखनाथ पटेल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर, समस्त जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, एस0आर0जी0, ए0आर0पी0 द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। आयोजित कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी, जौनपुर का स्वागत प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, जौनपुर द्वारा माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा समस्त ए0आर0पी0 का क्षमता संवर्धन करते हुए निर्धारित उद्देश्यों को समयांतर्गत प्राप्त करनें हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किये गये। साथ ही साथ जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद मे आयोजित NAT-1 परीक्षा मे लगभग 97 प्रतिशत छात्र उपस्थित के साथ परीक्षा सम्पन्न कराये जाने हेतु बीएसए जौनपुर व उनकी टीम की सराहना की गयी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर डॉ गोरखनाथ पटेल द्वारा कार्यशाला मे उपस्थित मुख्य अतिथि जिलाधिकारी महोदय, जौनपुर सहित समस्त अधिकारियों को आयोजित कार्यशाला मे प्रतिभाग करनें वाले अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी व ए0आर0पी0 के मध्य समंवय स्थापित कर टीम भावना से कार्य करते हुए निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किये जाने के सम्बंध में दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

Post a Comment

0 Comments