महामहिम राज्यपाल महोदया ने सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को राजभवन में किया सम्मानित

महामहिम राज्यपाल महोदया ने सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को राजभवन में किया सम्मानित
 (18 सितम्बर 2023) महामहिम राज्यपाल महोदया आनंदीबेन पटेल जी ने राजभवन स्थित गांधी सभागार में रविवार देर शाम आयोजित समारोह में लायन्स क्लब जौनपुर के सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को श्रेष्ठ निक्षय मित्र के रूप में सम्मानित किया।  
   प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान, राष्ट्रीय क्षयरोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी रोग से ग्रसित बच्चों को गोद लेकर सेवा पहुंचाने पर महामहिम राज्यपाल उ प्र आनंदीबेन पटेल जी ने लायन्स क्लब जौनपुर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। क्लब के सर्विस चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को महामहिम ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।  
   प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत टीबी मरीज़ों को पोषण, जांच, जागरूकता एवं व्यावसायिक सहायता प्रदान करने तथा टीबी उन्मूलन अभियान में समुदाय में स्वामित्व की भावना पैदा करने के लिए निक्षय मित्र के रुप में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर प्रदेश के दस निक्षय मित्रों को सम्मानित किया गया। जिसमें जौनपुर से लायन्स क्लब जौनपुर और ठाकुर बाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की डा अंजु सिंह को सम्मानित किया गया। तथा प्रदेश में दस सर्वश्रेष्ठ जिला क्षयरोग अधिकारी को भी सम्मानित किया गया जिसमें जौनपुर के क्षयरोग अधिकारी डा राकेश सिंह को भी सम्मानित किया गया। 
   सम्मान प्राप्त कर मुस्तफा का जौनपुर पहुंचने पर लायन्स सदस्यों ने स्वागत किया और कहाँ कि ये सम्मान जनपद जौनपुर के साथ ही साथ लायन्स परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि हैं और बड़े गर्व की बात है। 
   इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा लक्ष्मी सिंह क्षयरोग विभाग के सलिल यादव व सुशील अग्रहरि ने प्रशंसा व्यक्त किया तथा स्वागत करते हुए लायन्स क्लब जौनपुर अध्यक्ष डा संदीप मौर्य, निवर्तमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता, चार्टर सचिव अरुण त्रिपाठी, पूर्व नपपा अध्यक्ष दिनेश टंडन, डा वी एस उपाध्याय, डा क्षितिज शर्मा, डा मदन मोहन वर्मा, डा अजीत कपूर, डा एन के सिंहा, महेन्द्र नाथ सेठ, शकील अहमद, अमित पाण्डेय, राकेश श्रीवास्तव, अजय आनन्द, रामकुमार साहू,संजय केडिया, परमजीत सिंह, संजय सिंघानिया, सुरेश चन्द्र गुप्ता, मदन गोपाल गुप्ता, नीलू सेठ, संजय श्रीवास्तव, ज़ीहशम मुफ्ती, राजेशराज गुप्ता, मनोज चतुर्वेदी, शिवानन्द अग्रहरि, नीरज शाह, व संजीव मौर्य आदि ने बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments