ज़िलास्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न,दिशा निर्देश निर्गत

ज़िलास्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न,दिशा निर्देश निर्गत
जौनपुर: 19 सितम्बर, 2023:”- कार्यालय महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में वर्तमान शैक्षिक सत्र मे समग्र शिक्षा के अंतर्गत जनपद के समस्त परिषदीय एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों मे संचालित कार्यक्रम यथा- डी0बी0टी0 के माध्यम से धनराशि का सीधे अभिभावकों के बैंक खातों मे प्रेषित किया जाना, निपुण भारत मिशन, विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं आपरेशन कायाकल्प आदि कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु डायट मेण्टर,खण्ड शिक्षा अधिकारी, ए0आर0पी0, एस0आर0जी0,स्पेशल एजूकेटर,नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापक, एस0एम0सी0 अध्यक्ष, ग्राम प्रधान/स्थानीय निकाय के सदस्यों के उन्मुखीकरण हेतु जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार मे उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्मुखीकरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मनोरमा मौर्या, मा0 अध्यक्ष- नगर पालिका परिषद, जौनपुर व विशिष्ट अतिथि श्री राम सूरत मौर्या, पूर्व सभासद/प्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष, जौनपुर उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर द्वारा आयोजित उन्मुखीकरण कार्यक्रम मे शासन द्वारा संचालित योजनाओं के सफलता हेतु बेसिक शिक्षा विभाग, जनपद-जौनपुर के अधीन कार्यरत समस्त अधिकारियों, अध्यापकों के साथ-साथ स्थानीय समुदाय का जुड़ना भी महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा विकास खण्ड स्तर पर उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित कर शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम मे स्पेशल एजूकेटर,नोडल अध्यापक/प्रधानाध्यापक,साथ-साथ स्थानीय समुदाय के सदस्यों एवं विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष को उन्मुख किये जाने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये।

Post a Comment

0 Comments