जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
जौनपुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने मां सरस्वती एवं डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने तिलक लगाकर प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, समस्त प्रवक्ता का स्वागत किया। तत्पश्चात सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, गुरु वंदना प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। डायट प्रवक्ता अखिलेश कुमार मौर्य ने डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन परिचय पर विस्तृत प्रकाश डाला। डायट प्रवक्ता नीरज मणि तिवारी ने गुरू की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गुरु वह है जो गुरुता से मुक्त कर देते हैं। वे ऐसे दीपक हैं जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन को प्रकाशित कर देते हैं। वरिष्ठ प्रवक्ता आरएन यादव ने बताया कि यदि आप शिक्षक से प्रेरित हो जाते हैं तो आपका जीवन बदल जाता है। उप शिक्षा निदेशक/प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने डायट को शिक्षक तैयार करने की फैक्ट्री बताया। यह एक ऐसी फैक्ट्री है जो बिना प्रदूषण के उत्पादन करती है। उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप भावी शिक्षक बनने वाले हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता, समस्त डायट प्रवक्ता, गणित किट की ट्रेनिंग करने वाले शिक्षक, डीएलएड प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने किया।

Post a Comment

0 Comments