शिक्षा एवं स्वच्छता से करें स्वस्थ भारत का निर्माण: डा. सीबी

शिक्षा एवं स्वच्छता से करें स्वस्थ भारत का निर्माण: डा. सीबी
पराऊगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कुटीर पीजी कालेज चक्के के शिक्षा संकाय द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत बनवासी बस्ती में आयोजित शिक्षा स्वच्छता और स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत संबोधित करते हुए शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ सी.बी. पाठक ने कहा कि अपने पाल्य शिक्षा प्राप्त के लिए स्कूल अवश्य भेजें तथा उनके पोषण के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें। आस—पास गंदगी न होने दें तथा मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें। कार्यक्रम संयोजक डा. नीता तिवारी ने महिलाओं का आह्वान किया कि आप सभी अपने बच्चों के स्वास्थ्य और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाएं। डॉ योगेश पाठक ने कहा कि आज के बच्चों को किसी भी हाल में नशे की लत से दूर रखने की आवश्यकता है। डॉ रामेश्वर मिश्र एवं सतीश गुप्ता ने उपस्थित जनमानस को जागरूक किया। इसी क्रम में नजमा करिश्मा, तनु सिंह, उर्वशी सिंह आदि छात्राध्यापिका ने बच्चों को पेन, कॉपी और बिस्किट वितरित कर शिक्षा प्राप्त के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर हितेंद्र दुबे, उपेंद्र दुबे, राकेश कश्यप, कृष्ण कुमार मिश्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments