गौराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय कस्बा के नयनसंड स्थित निर्मला देवी फार्मेसी कालेज में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। संस्थान के छात्र—छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पोस्टर, पावर प्वाइंट, ओरल, माडल प्रजेंटेशन, ड्रामा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागी छात्र—छात्राओं को कालेज के डायरेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह ने अवार्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रधानाचार्या किरन सिंह एवं निर्मला देवी पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य राजीव श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इसी क्रम में छात्र—छात्राओं को फार्मेसी प्रोफेशन के बारे में जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक स्वप्ना साहू सहित समस्त शैक्षणिक एवं गैरशैक्षणिक स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments