शिक्षक दिवस की जिलाधिकारी, ने दी शुभकामनाएं, बेसिक शिक्षा मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

शिक्षक दिवस की जिलाधिकारी, ने दी शुभकामनाएं, बेसिक शिक्षा मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित
जौनपुर, 05 सितम्बर, 2023 : जिलाधिकारी, जौनपुर ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे शिक्षक दिवस के अवसर पर आज राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों के योगदान को सलाम किया और पूर्व राष्ट्रपति डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की. पांच सितंबर 1888 को तमिलनाडु में जन्मे डॉ. राधाकृष्णन को भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक के तौर पर जाना जाता है और उन्हीं के सम्मान में इस दिन को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। *कलेक्ट्रेट सभागार जौनपुर मे शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम मे माननीय श्री बृजेश सिंह “प्रिंशू”,विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद-जौनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जनपद-जौनपुर, बेसिक शिक्षा विभाग जनपद-जौनपुर मे कार्यरत समस्त जिला समंवयक व एस0आर0जी0 व बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद जौनपुर मे संचालित परिषदीय विद्यालयों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा कहा गया कि, ‘शिक्षक हमारे भविष्य और प्रेरणादायक सपनों को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. शिक्षक दिवस पर हम उनके अटूट समर्पण और समाज पर उनके प्रभाव के लिए उन्हें सलाम करते हैं.। *जिलाधिकारी जौनपुर द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन जनपद जौनपुर मे संचालित परिषदीय विद्यालयों मे उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कुल 47 अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  
माननीय श्री बृजेश सिंह “प्रिंशू”,विधान परिषद सदस्य, उत्तर प्रदेश, मुख्य विकास अधिकारी, जनपद-जौनपुर द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर के कुशल नेतृत्व मे जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत परिषदीय शिक्षकों द्वारा जनपद मे किये जा रहे उत्कृष्ठ कार्यों की सराहना करते हुये कहा गया कि “विशिष्टता के साथ शिष्टता हो तभी एक पुरुष इंसान होता है, निष्ठावान शिक्षक के साथ शिक्षक मिल जाए तो जीवन महान होता है।“
सभागार मेंआयोजित कार्यक्रम की अगली कड़ी में अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत निर्देश के क्रम में शिक्षक दिवस के अवसर पर आज दिनांक 5 सितंबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में लोक भवन लखनऊ के सभागार में "राज्य अध्यापक पुरस्कार" सम्मान समारोह का सजीव प्रसारण यू-ट्यूब सेशन पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कलेक्ट्रेट सभागार में प्रसारित किया गया।

Post a Comment

0 Comments