मुख्यमन्त्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान: विधायक

मुख्यमन्त्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिये वरदान: विधायक
स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सुइथाकला, जौनपुर। मुख्यमन्त्री आवास योजना ग्रामीण के तहत दिव्यांग जन, मुसहर एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवार के आवास का स्वीकृत पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन ब्लाक सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह ने कहा कि मुख्यमन्त्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान है। प्रदेश सरकार दिव्यांग जन, अति पिछड़े एवं प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध करा रही है। विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख विद्या देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है। प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डॉ. उमेश चन्द्र तिवारी ने विकास खण्ड के सर्वांगीण विकास में लोगों का स्नेह और सहयोग मिलने के लिये उपस्थित लोगों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि क्षेत्रवासियों के सहयोग से आज विकास खण्ड विकास के नये आयाम स्थापित कर रहा है। इस दौरान 215 दिव्यांग एवं 256 प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को मुख्यमन्त्री आवास का स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन खण्ड विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र ने किया। आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार सहायक विकास अधिकारी ब्रह्मानंद यादव ने प्रकट किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक दीनबन्धु गुप्ता, ग्राम विकास/पंचायत अधिकारी हरिश्चन्द्र यादव, लक्ष्मी चन्द, राजकुमार, जितेन्द्र शाह, जय प्रकाश मौर्य, मो. शाहिद, संतोष यादव, सौरभ मिश्र, लेखाकार मनोज कुमार, तनवीर हसन, सुनील यादव सहित तमाम लोग एवं लाभार्थी उपस्थित रहे।
004

Post a Comment

0 Comments