पूविवि में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का होगा आयोजन

पूविवि में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का होगा आयोजन
29 सितम्बर से 4 अक्तूबर तक होंगे विविध कार्यक्रम: कुलपति
सिद्दीकपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गाँधी रिसर्च फाउंडेशन जलगांव की अपेक्षा के अनुरूप कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। 2 अक्टूबर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस भी मनाया जायेगा। कुलपति प्रो. वन्दना सिंह ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किये जाने हेतु जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. मनोज मिश्र को नोडल अधिकारी नामित किया है। 29 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक विवि में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। 29 सितम्बर से कार्यक्रमों   का शुभारम्भ गाँधी वाटिका से होगा। अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस सप्ताह के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता, सामाजिक सद्भाव पर रंगोली प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण पर पोस्टर प्रतियोगिता, अहिंसा, अनेकता में एकता, सामाजिक सद्भाव कविता एवं शांति पर गीत प्रतियोगिता, नशा मुक्ति के लिए जागरूकता कार्यक्रम, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम एवं महात्मा गाँधी पर फिल्म का प्रदर्शन किया जायेगा। 2 अक्टूबर को संगोष्ठी भवन में विवि स्थापना दिवस समारोह के साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आयोजन हेतु कुलपति ने समिति गठित की है जिसमें डॉ. नितेश जायसवाल एवं डॉ. श्याम कन्हैया सिंह को सह नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही समिति में डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, सुनील कुमार, डॉ. अवध बिहारी सिंह, डॉ. अन्नू त्यागी, शशिकांत यादव, डॉ. राहुल राय, डॉ. अंकित सिंह, डॉ. अवधेश मौर्य एवं पंकज सिंह को शामिल किया गया है।

Post a Comment

0 Comments