कम्प्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा का ज्ञान जरूरी: निशि

कम्प्यूटर एवं तकनीकी शिक्षा का ज्ञान जरूरी: निशि
प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को किया गया सम्मानित
सरायख्वाजा, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत सोशल स्टडी प्वाइंट जमालपुर परिसर में संस्था की स्थापना दिवस समारोह मनाया गया जहां समें सेमिनार का भी आयोजन हुआ। सेमिनार में सफल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य निशी यादव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान सोशल स्टडी पॉइंट का मुख्य उद्देश्य गरीब वंचित समुदाय के होनहार बच्चों बच्चियों को कंप्यूटर शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य कार्य कर रही हैं जो काफी सराहनीय है। आज के समय में लड़के/लड़कियों में कोई अंतर नहीं है। उन्हें कंप्यूटर व तकनीकी शिक्षा का ज्ञान होना जरूरी है तभी इस स्पर्धा के क्षेत्र में वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षक नेता राममूरत यादव व रमेश यादव एडवोकेट ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह संस्था जरूरतमंद असहाय बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा तकनीकी शिक्षा का पढ़ाई कर रहा है जिससे लोगों को काफी सहूलियत मिली है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. अवधनाथ पाल ने कहा कि आज आधुनिक युग में तकनीकी और कंप्यूटर शिक्षा का अच्छा ज्ञान होगा तभी किसी क्षेत्र में सफलता मिलेगी। इस दौरान सेमिनार का आयोजन हुआ जहां विजय कुमार को प्रथम स्थान, अरविंद यादव को द्वितीय स्थान, संजय निषाद को तृतीय स्थान मिला और पठन-पाठन में अच्छे कार्यों के जानने के चलते अध्यापकों और सेमिनार में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रिती सिंह, गुलाबचंद यादव, खुशबू यादव, सुजीत, कृष्णा, अजय सोनकर, आकाश, विकास, पंकज, इंद्रसेन, सुप्रिया, प्रियंका आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन अंकित सेन ने किया।

Post a Comment

0 Comments