जौनपुर। दिल्ली के लाजपत भवन आडिटोरियम भवन में इन्सपायरिग इंडियन अचीवर अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए समाजसेवी डाक्टर अब्बासी को सम्मानित किया गया । डॉ.अब्बासी ने कहा कि इस सम्मान के पात्र हम अकेले नहीं है हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर समाजहित में कार्य करने वाले समाजिक परिवार के सभी सदस्य है जो समय समय पर साथ कार्य करने मे हौसला बढ़ाते रहते हैं और पूरे दिल से साथ मे खड़े रहते हैं। डाक्टर अब्बासी ने पूरे कोरोना काल और डेंगू महामारी मे लोगों की मदद करते रहे, किसी को खून की जरूरत पड़ती हो या कोई मेडिकल समस्या हो या गरीब बहन, बेटी की शादी के लिए मदद करने की जरूरत हो तो बिना समय देखे अपने स्तर तक कार्य करके लोगों की मदद करते रहते है।
0 Comments