आयुष्मान भवः मेले का हुआ आयोजन

आयुष्मान भवः मेले का हुआ आयोजन
जौनपुर। जनपद में आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत जनपद की 22 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, 81 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्रामीण, 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्ट शहरी एवं 323 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर उपकेन्द्र पर आयुष्मान भवः मेले का आयोजन हुआ जिसका थीम है ‘गैर संचारी रोग‘ जिसका शुभारम्भ जनपद के जनप्रतिनिधि ने किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० लक्ष्मी सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी जलालपुर पर आयोजित होने वाले मेले का अनुश्रवण किया जिसका शुभारम्भ डा0 हेरेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व विधायाक जफराबाद ने किया। इसी प्रकार अन्य इकाइयों पर भी मेले का शुभारम्भ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि ने प्रातः 10 बजे किया जो सायं 4 बजे तक चला। उक्त मेले में निम्न प्रकार की सेवाएं जनसमुदाय को निःशुल्क प्रदान की गयीं। विशिष्ट देखभाल के माध्यम से स्क्रीनिंग, निदान, बुनियादी एवं उन्नत स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं। विशेषज्ञ सेवाएं जैसे बाल रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, ई0एन0टी0 विशेषज्ञ, त्वचा विशेषज्ञ, मनेचिकित्सक, दन्त सर्जन आदि ने विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवायें स्वशासी मेडिकल कालेज जौनपुर द्वारा जनपद की 5 एफ0आर0यू0 (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर, मड़ियाहूॅं, बदलापुर, केराकत, शाहगंज) प्रदान की गयी। समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर एवं उपकेन्द्र स्तरीय हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टरों पर ओ0पी0डी0 सेवायें, एन0सी0डी0 स्क्ररीनिंग तथा टेलीकन्सल्टेशन की सेवाएं प्रदान की गयीं। साथ ही सभी आयुष्मान भवः मेले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया गया एवं आभा आईडी भी विकसित की गयी। आयुष्मान भवः मेले के साथ सेवा पखवाड़ा का भी शुभारम्भ किया गया जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर उपकेन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई की गयी एवं स्वछचता गतिविधों का आयोजन किया गया।

Post a Comment

0 Comments