आम आदमी पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

आम आदमी पार्टी ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से बुधवार को एक ऐसी खबर आई जिसने अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 भारतीय सपूत जवान शहीद हो गये। आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर उस वक्त गोली चला दी, जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस हमले में वह घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में एयरलिफ्ट किया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट, राइफल मैन रवि कुमार की शहादत से पूरा देश स्तब्ध है। आज हम सभी भारतीय नागरिक सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी ने कहा कि हम सभी भारतीय नागरिकों के लिए बहुत ही दुखद खबर है। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सभी शहीद जवानों को हम सभी श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हैं। श्रद्धांजलि सभा में जिला सचिव शैलेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ की जिला सचिव रंभा सिंह, आशुतोष मौर्या, केपी गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरि, खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सनी पाल, प्रमोद पाल, नीरज पाल, विशाल यादव, रोहित यादव, यूथ विंग के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, जिया लाल यादव, विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल धर, अरविंद मिश्रा, शिवजी मिश्रा, अब्बुसाद, अमित विश्वकर्मा, अजीत, दिलीप कुमार, रमाकांत चौबे, इंद्रजीत यादव, प्रमोद सिंह, धीरज कुमार, महेश यादव, गोविंद, रविंद्र कुमार, अमित सिंह, शुभम पाल, प्रमोद, उमेश, विशाल कुमार, नीरज कुमार, महेश यादव, वीरेंद्र कुमार, राहुल रोहित, शामू यादव, सूरज गुप्ता, मनजीत, एडवोकेट कुलदीप यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments